Makar Sankranti 2026 Ukhane in Hindi : मकर संक्राती खास उखाणे इन हिंदी

Makar Sankranti 2026 Ukhane in Hindi : हॅलो दोस्तो स्वागत है आपका इस आर्टिकल मे हम देखने वाले है मकर संक्रांति के उखाणे हिंदी मे इस दिन विवाहित महिला शृंगार करती है, और हल्दी और कुंकू लगाने का प्रोग्राम आयोजित करती है उखाणे लेते है , तो हम आपके लिये लाये कुछ खास उखाणे यह उखाणे आप अपने रिश्तेदारो में शेअर कर सकते है.

Makar Sankranti 2024 Ukhane in Hindi

Makar Sankranti 2026 Ukhane in Hindi

आकाश मे उडी पतंग 
मकर संक्रांति का त्योहार 
पतिराज के आने से जीवन मे आई बहार
आंगण मे रंगोली रंगोली मे रंग मकर संक्रांति मनाती हो पतिराज के संग
गुड की मिठास तील मे घुली आकाश मे पतंग आंगण मे रंगोली मकर संक्रांति का उत्सव के 16 शृंगार पतीराज के साथ मनाती हू साल का पहिला त्योहार
साडी मे साडी बनारसि साडी पतीराज और मेरी राजा राणी की जोडी
तील मे उतरी गुड की मिठास पतिराज का नाम लेती हू आपके लिए खास
चांदी की थाली थाली मे कटोरी कटोरी मे खीर खीरमे मलाई मलाई मे उतरा केशर का रंग संक्रात मनाती हो पतिराज के संग
संक्रांति को आकाश मे उडते है पतंग पतिराज के प्यार में हुई मलंग
रूप मेरा सवारू चमकीले शीशे मे पतिराज के नाम की मेहंदी मेरे हातो मे
रहे हमारे साथ बडे बुजुर्ग का आशीर्वाद पतिराज और मेरा साथ जन्मो का साथ
तीळ गुळ खाओ पतंग उठाओ , 
आज  हे मकर संक्रांत, 
पियाजी के पियाजी से हुई शादी महाराष्ट्र है मेरा प्रांत

देख रही थी घडी , उनके इंतजार में पियाजी का नाम लेती हू संक्रांति के त्योहार मै 

संक्रांत में पहनकर काली रेशमी साडी पियाजी को खीलाई मैने तीळगुळ की वडी


Previous Post Next Post