Sant Sevalal Maharaj Jayanti Wishes 2026: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल हम संत सेवालाल महाराज जयंती शुभकामनाएं संदेश देखेंगे, हर साल संत सेवालाल महाराज जयंती 15 फरवरी मनाई जाती है. संत सेवालाल महाराज जयंती बल्कि महाराष्ट्र ही नहीं तो पुरे भारत मै बढे ही धूमधाम से मनायी जाती है .
संत सेवालाल महाराज जयंती के इस खास अवसर पर आप इन संदेशों अपने रिश्तेदारों को और दोस्तों को यह हार्दिक शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं.
Sant Sevalal Maharaj Jayanti Wishes 2026
गोर बोली पर करो प्रेम गोर बोली बाप- दादार देन भुला
जाय गोर बोली तो वळकावा कोनी गोर केन
सद्गुरू सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं
बंजारा समाजेर कुलदेवत राजाधीराज महान शूरवीर
सेवालाल महाराज येणूर जयंती निमित्त भारतेर सारी
गोर भाईउन कळजेर काटे कंती सेवा शुभेच्छा…
सद्गुरू संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !
बंजारा समाजाचे दैवत, थोर समाजसुधारक श्री संत सेवालाल महाराज यांना जयंतीदिनी कोटी कोटी नमन !
॥ जय सेवालाल ॥
राठोड तू, पवार तू, चव्हाण तू,जाधव तू , वेगवेगळो तारो नाम
वेगवेगळो तारो गोत्र
पण १५ फेब्रुवारी न हेजावोचो तम् सारी एकत्र
संत सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं!
एक तांडेर एक नायक ,
वो तांडेर वू नायक
एक तांडेर एक नायक
वो तांडेर वू नायक
पण सारेती मोठो
एकच नायक
सेवालाल नायक
संत सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं!
मनेम सेवालाल
दिलेंम सेवालाल
आंखीम सेवालाल
जगेम सेवालाल
संत सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं!
केरी तू निदा मत कर
केरी तू ईर्षा मत कर
अच्छे वाटेप चाल तू
ध्येय तू हासील तू कर
संत सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं!
जग काई कच, काई करच,
येर विचार तू मत कर ,
जे तोन आचो वाटच , खरं वाटच ,
वुच तू कर
संत सेवालाल महाराज जयंती की शुभकामनाएं!
--------------------------------------------------------------------
