Teddy Day Quotes in Hindi | टेडी डे पर रोमांटिक मैसेज

Teddy Day Quotes in Hindi: रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद अब बारी है टेडी डे, टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन सेलिब्रेट किया जाता है, अपने पार्टनर को इन टेडी जैसे क्यूट और रोमांटिक शुभकामनाएं विश करें सकते हैं.

Teddy Day Quotes in Hindi

Teddy Day Quotes in Hindi

मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार
हम जब भी होते हैं आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है।
कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.
प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू!
टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।
आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।
Happy Teddy Day 2024
भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
Happy Teddy Day 2024
जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
Happy Teddy Day 2024
दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे, 
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।
Happy Teddy Day 2024
जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।
Happy Teddy Day 2024


Previous Post Next Post