Chocolate Day 2024 Wishes | चॉकलेट डे पर मिठास से भरे ये रोमांटिक मैसेज

Chocolate Day 2024 Wishes

Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेट डे पर मुंह मीठा कराने के साथ-साथ आप अपने स्पेशल वन को कुछ मीठी-मीठी लाइनें कहकर भी इस दिन को और खास बना सकते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर मिठास से भरे रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.

Chocolate Day 2024 Wishes

मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
देखो प्यार का त्योहार आया
स्नेह और खुशियां लेकर आय
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा
Happy Chocolate Day
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Wish You A Very Happy Chocolate Day
कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है,
चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।
हैप्पी चॉकलेट डे
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है
Chocolate Day 2024
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है, 
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2024


Previous Post Next Post